ओशो अनुज स्वामी शैलेंद्र सरस्वती व मां प्रिया का स्वागत
ओशो अनुज स्वामी शैलेंद्र सरस्वती व मां प्रिया का स्वागत
साधकों को दिया आध्यात्मिक संदेश रामगढ़. ओशो अनुज स्वामी शैलेंद्र सरस्वती व मां प्रिया का आगमन रामगढ़ के शहनाई बैंक्वेट हॉल कैथा मंदिर मौसी बड़ी के पास पहुंचा. सैकड़ों साधकों ने पुष्प वर्षा कर दोनों का अभिनंदन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ निर्धारित समय पर हुआ. स्वामी शैलेंद्र सरस्वती, मां प्रिया, आचार्य प्रभाकर, डॉ सीमा रश्मि व स्वामी दिगंबर मंच पर विराजमान हुए. इस अवसर पर मां दीपा, मनोज, श्याम, कमल बगड़िया व अजय ने स्वामी शैलेंद्र सरस्वती, मां प्रिया, आचार्य प्रभाकर, डॉ सीमा रश्मि व स्वामी दिगंबर का पुष्पमाला, बुके भेंट कर सम्मानित किया गया. बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मां दीपा व स्वामी मनोज ने स्वागत संबोधन दिया. मंच संचालन कमल बगड़िया ने किया. तीनों आचार्यों के बाद मां प्रिया ने संबोधन किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्वामी शैलेंद्र सरस्वती का प्रवचन रहा. उन्होंने ध्यान व जीवन के सभी पक्षों को समझाया. स्वामी शैलेंद्र सरस्वती ने बताया कि ओशो के प्रवचनों से साढ़े छह सौ से अधिक पुस्तकें बनीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
