किसानों के बीच सरसों बीज का किया वितरण
किसानों के बीच सरसों बीज का किया वितरण
दुलमी. एग्रीटेक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की ओर से दुलमी में शनिवार को नि:शुल्क बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कहा कि किसानों को सशक्त और प्रगतिशील बनाना कंपनी का मुख्य उद्देश्य है. उन्नत किस्म के बीजों से उत्पादन बढ़ता है और किसान अपनी जमीन पर रोजगार का सृजन कर सकते हैं. श्री मंगलेश ने सरसों की खेती को बढ़ावा देने, आधुनिक तकनीक आधारित खेती अपनाने, जैविक खेती पर ध्यान देने तथा सरकारी कृषि योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने की अपील की. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी कंपनी और प्रखंड स्तरीय टीम किसानों के बीच विभिन्न कृषि सहायता कार्यक्रम चलाती रहेगी. किसानों ने कहा कि ऐसी पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करती है. मौके पर सीइओ राजकुमार महतो उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
