संगोष्ठी से शिक्षा में होगा सुधार : जिला शिक्षा पदाधिकारी
संगोष्ठी से शिक्षा में होगा सुधार : जिला शिक्षा पदाधिकारी
रामगढ़. रामगढ़ जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी हुई. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, एडीपीओ नलिनी रंजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. जनप्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षकों व अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है. जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने कहा कि शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी विद्यालय और अभिभावक के बीच सेतु का काम कर रही है. समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करती है. अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने कहा कि बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए अभिभावक व शिक्षकों की जिम्मेदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. संगोष्ठी में बीइइओ सुलोचना कुमारी, प्रभाकर कुमार, कुमार राज, प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्य व अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
