डीसी ने समय पर काम पूरा करने का दिया निर्देश

डीसी ने समय पर काम पूरा करने का दिया निर्देश

By SAROJ TIWARY | January 6, 2026 10:25 PM

रामगढ़. नगर परिषद व छावनी परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. बैठक में पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के आलोक में किये गये कार्यों की जानकारी ली गयी. उपायुक्त ने अलग-अलग योजनाओं व विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्हें समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. नियमित स्थल निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. 15वें वित्त आयोग, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना व मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने क्षेत्र में साफ-सफाई, जल जमाव आदि पर विशेष ध्यान देने व त्वरित कार्यान्वयन करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है