जयंत सिन्हा ने शहर की समस्याओं पर किया विमर्श
जयंत सिन्हा ने शहर की समस्याओं पर किया विमर्श
By SAROJ TIWARY |
December 17, 2025 10:20 PM
...
रामगढ़. हजारीबाग के पूर्व सांसद जयंत सिन्हा बुधवार को रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी के आवास पहुंचे. इस दौरान रामगढ़ शहर सहित विभिन्न जन मुद्दों पर चर्चा की. पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने पूर्व सांसद जयंत सिन्हा का स्वागत किया. पूर्व सांसद जयंत सिन्हा ने विकास नगर फुटओवर ब्रिज के कार्य पूरे होने पर खुशी जतायी. कहा कि इसके लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था. रामगढ़ शहर में प्रदूषण गंभीर समस्या है. इससे राहत के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. डीएमएफटी के तहत कुछ कार्य हुए हैं, लेकिन कई महत्वपूर्ण योजनाएं अब तक पूरी नहीं हो सकीं. उनके द्वारा शिलान्यास किया गया बस स्टैंड अब तक शुरू नहीं हुआ है. इससे पुराने बस स्टैंड से परिचालन जारी है और जाम की समस्या बनी है. छावनी क्षेत्र से शहरी इलाकों को हटा कर नगर परिषद में शामिल करने का कार्य लंबित है. इसके पूरे होने पर शहरवासियों को लाभ मिलेगा. मौके पर प्रकाश मिश्रा, रवींद्र शर्मा, अशोक जैन, प्रदीप गुप्ता, कमलनाथ महतो, मुन्ना विश्वकर्मा, महेश मालाकार, सुमन सिंह, भगवान साहू मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है