यदुवंशी समाज होनहार छात्रों को करेगा सम्मानित

यदुवंशी समाज होनहार छात्रों को करेगा सम्मानित

By SAROJ TIWARY | December 14, 2025 10:33 PM

भुरकुंडा. पतरातू प्रखंड यदुवंशी परिवार की बैठक हवेली रेस्टोरेंट, भुरकुंडा में हुई. बैठक में समाज की मजबूती व यादव परिवार सम्मेलन पर चर्चा की गयी. निर्णय हुआ कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में मैट्रिक, इंटर, स्नातक सहित अन्य परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. बैठक में कुरसे निवासी सोहन यादव व लखन यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. बैठक में रामबिलास यादव, संतोष यादव, सत्येंद्र यादव, रामेश्वर गोप, सुरेंद्र यादव, मुन्ना यादव, टुनटुन यादव, कन्हैया सिंह यादव, जितेंद्र यादव, अमर यादव, शंकर यादव, सुनील यादव, तिलेश्वर यादव, प्रदीप यादव, ललन यादव, जय सिंह यादव, अमित यादव, सुमित यादव, शक्ति यादव, नंदजी यादव, कवि राय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है