बिरसा सीएचपी साइलो से कोयला लेकर पहला रैक रवाना

बिरसा सीएचपी साइलो से कोयला लेकर पहला रैक रवाना

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 10:34 PM

उरीमारी. सीसीएल बरका सयाल क्षेत्र के बिरसा परियोजना में बने नये सीएचपी साइलो से शुक्रवार को पहले रैक की लोडिंग हुई. कोयला लेकर पहला रैक उत्तर प्रदेश के रोसा पवार प्लांट के लिए रवाना हुआ. रैक में 58 बोगी थी. साइलो से रैक लोडिंग शुरू होने पर जीएम अजय सिंह ने कहा कि साइलो के चालू होने से बरका-सयाल क्षेत्र से कोला डिस्पैच में काफी तेजी आयेगी. समय से व तेजी से रैक लोडिंग का काम हो सकेगा. उन्होंने कहा कि साइलो से रैक लोडिंग सीसीएल का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. वर्तमान में केवल सौंदा बी साइडिंग से ही रैक लोडिंग हो रही थी. साइलो के चालू होने से पावर प्लांटों को ज्यादा से ज्यादा कोयला भेजा जाना सुनिश्चित हो सकेगा. मौके पर अमरेंद्र कुमार, पीओ डी शिवदास ,राकेश प्रियदर्शी, आजाद कुमार, सिकंदर कुमार, राकेश कुमार, जयंत कुमार, राजीव सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version