बच्चे के शव के साथ ग्रामीणों किया सड़क जाम
बच्चे के शव के साथ ग्रामीणों किया सड़क जाम
भुरकुंडा. बासल थाना क्षेत्र के लबगा मोड़ के समीप बुधवार को अंश कुमार (6) के शव के साथ परिजनों व ग्रामीणों ने फोरलेन सड़क को जाम कर दिया. मंगलवार को तेज रफ्तार वैन की चपेट में आने से अंश की मौत हो गयी थी. पोस्टमॉर्टम के बाद शव के साथ बुधवार को सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस से वैन व उसके चालक को पकड़ने की मांग की. मौके पर पहुंचे बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है, लेकिन वैन की रफ्तार तेज होने के कारण उसका नंबर सही से नहीं दिख पा रहा है. फुटेज को फिल्टर करने का काम जारी है. पुलिस के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा लिया गया. जाम के कारण करीब घंटे भर सड़क पर वाहनों का आवागमन ठप रहा. अंश गिद्दी थाना क्षेत्र के लठिया गांव निवासी संतोष करमाली का पुत्र था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
