मां का ‍Birthday मनाकर जा रहा था रांची, कार-ट्रक की टक्कर में मौत, Car के परखच्चे उड़े, बाल-बाल बचा दोस्त

Jharkhand News : झारखंड के रामगढ़-बोकारो मार्ग की संधवय घाटी के समीप ऑल्टो कार व ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बोकारो सेक्टर-2 के अमन सिंह (20 वर्ष) पिता मनोज सिंह के रूप में की गयी है. इस सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 8:06 PM

Jharkhand News : झारखंड के रामगढ़-बोकारो मार्ग की संधवय घाटी के समीप ऑल्टो कार व ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बोकारो सेक्टर-2 के अमन सिंह (20 वर्ष) पिता मनोज सिंह के रूप में की गयी है. इस सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये, लेकिन शुक्र है कि उसके दोस्त को खरोंच तक नहीं आयी. बताया जा रहा है कि अमन अपनी मां का जन्मदिन मनाकर बोकारो से रांची अपने दोस्त के साथ जा रहा था. इसी दौरान रामगढ़ में सड़क हादसा हो गया. अमन भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था.

बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत हैं मृतक के पिता

बताया जा रहा है कि रविवार रात में अमन अपनी मां का जन्मदिन मना कर ऑल्टो कार (जेएच09एल-1807) से बोकोरो से अपने दोस्त आकाश के साथ रांची जा रहा था. इस बीच इसकी कार की टक्कर ट्रक (डब्ल्यूबी39-7897) से हो गयी. इससे अमन गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गये, लेकिन इसके दोस्त को खरोंच तक नहीं आयी. हादसे के बाद अमन को इलाज के लिए गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. इसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे रामगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक मूल रूप से बिहार (गया) का रहने वाला था. इसके पिता मनोज सिंह बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी करते हैं. इसकी मृत्यु से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: मां का जन्मदिन मना कर बोकारो से रांची जा रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत

भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था अमन

अमन अपनी मां का जन्मदिन मनाने के बाद अपने नाना व नानी को बोकारो से उन्हें छोड़ने के लिए चीरा चास गया था. इसके बाद वह अपने घर में बिना बताये अपने दोस्त आकाश के साथ रांची जा रहा था. इस बीच यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि अमन भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था. 

Also Read: हेमंत सोरेन माइनिंग लीज केस : ECI में झारखंड CM के वकील ने मांगा समय, अब 12 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार, रजरप्पा, रामगढ़

Next Article

Exit mobile version