अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में रामगढ़ की टीम विजयी

अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में रामगढ़ की टीम विजयी

By SAROJ TIWARY | December 14, 2025 10:34 PM

रामगढ़. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जिला की अंडर 14 टीम कोडरमा रवाना हुई. 15 सदस्यीय टीम का कप्तान शशांक को बनाया गया है. कोडरमा में खेले गये आज के मुकाबले में रामगढ़ जिला की टीम ने मेजबान कोडरमा को 150 रन से पराजित कर जीत दर्ज की. कोडरमा ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. 40-40 ओवर के इस मैच में रामगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में सभी दस विकेट खोकर 237 रन बनाये. जवाब में कोडरमा की टीम 20.2 ओवर में सभी दस विकेट खोकर 87 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गयी. रामगढ़ की ओर से बल्लेबाजी में शशांक ने 75 रन, विराट कुमार ने 37 रन, सार्थक सिंह ने 25 रन, प्रदीप उरांव ने 24 रन व अर्पित पाठक ने 12 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में आदित्य राज ने आठ ओवर में 34 रन देकर पांच विकेट लिया. शशांक को दो विकेट मिले, जबकि हनी सिंह व दिलशान रजा ने एक-एक विकेट लिया. शशांक को मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. रामगढ़ टीम की जीत पर रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन, सचिव अरुण कुमार, रवींद्र साहू, गिरधारी गोप, सचिव अरुण कुमार राय, सूरज प्रसाद, सुभोजित दत्ता, टीम मैनेजर आदित्य रजक व अभिषेक कुमार ने टीम को बधाई दी. टीम में आदित्य राज, रणवीर कुमार पांडे, प्रदीप उरांव, हनी सिंह, विराट कुमार, शिवम कुमार यादव, अर्पित पाठक, सार्थक सिंह, दिलशान रजा, उमर रजा, यश कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है