अतिक्रमण के खिलाफ रेलवे का चला बुृलडोजर, 70 दुकान व मकान हुए ध्वस्त
अतिक्रमण के खिलाफ रेलवे का चला बुृलडोजर, 70 दुकान व मकान हुए ध्वस्त
पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से अतिक्रमण हटाने व कार्रवाई में सहयोग की बात कही. बरकाकाना. पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल के बरकाकाना रेल प्रक्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को रेलवे का बुलडोजर चला. देखते ही देखते 70 दुकान व मकान जमींदोज हो गये. रेलवे की इस कार्रवाई के बाद 40-50 वर्षों से दुकान बना कर अपनी आजीविका चलाने वाले लोगों के सामने बेरोजगारी के साथ परिवार चलाने की समस्या खड़ी हो गयी. सुबह से ही रेलवे द्वारा 72 घंटे के दिये गये अल्टीमेटम के पूरा होने से पूर्व ही दुकानदारों ने वर्षों से सजायी गयी अपनी दुकानों से सामान को हटाना शुरू कर दिया. वर्षों से परिवार का भरण-पोषण करने वाले दुकान व मकान में अपने ही हथौड़ा चला कर उसे हटाना शुरू कर दिया. सुबह नौ बजे से ही आरपीएफ, जीआरपी, बरकाकाना ओपी, यातायात पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी, पदाधिकारी व जवान बरकाकाना स्टेशन चौक के पास तैनात थे. कार्रवाई से पूर्व पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से अतिक्रमण हटाने व कार्रवाई में सहयोग करने की बात कही. लगभग 11 बजे पतरातू सीओ मनोज कुमार चौरसिया बरकाकाना रेल प्रक्षेत्र पहुंचे. पूर्व से खड़ी दो जेसीबी मशीन के मध्यमा से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी. एक-एक कर सभी दुकानों को तोड़ा गया. कार्रवाई के दौरान आरपीएफ निरीक्षक टीएस अहमद, पतरातू सर्किल निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह, जीआरपी निरीक्षक नीलम भेंगरा, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, गतिशक्ति परियोजना के आइओडब्लू सुधांशु शेखर, रेलवे विभाग के आइओडब्लू रमेश कुमार, जेइ शिशिर खलखो मौजूद थे. महिलाओं ने अधिकारियों से की दुकान छोड़ देने की अपील अभियान के दौरान महिलाएं भी कार्रवाई स्थल पर पहुंची. एक महिला ने कहा कि आजीविका का साधन एक मात्र दुकान ही है. उनकी बेटी की शादी है. ऐसे में उनके हाथ से रोजगार खत्म हो जाने से उनकी पुत्री के विवाह में काफी परेशानी आ जायेगी. सीओ ने उन्हें समझा कर मामला शांत कराया. अतिक्रमण से प्रभावित लोगों के लिए बन रही है योजना : अभियान के दौरान आइओडब्लू रमेश कुमार ने कहा कि रेलवे अतिक्रमण अभियान से प्रभावित 70 दुकानदारों के लिए योजना बन रही है. इस योजना के तहत रेल प्रक्षेत्र में रेलवे द्वारा 70 दुकान बना कर देना है. इस योजना को लेकर नक्शा बनाने का काम और उसे वरीय पदाधिकारियों तक भेजने का काम तेजी से हो रहा है. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना अमृत भारत गतिशक्ति योजना के तहत बरकाकाना स्टेशन का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है. इसकी लागत मूल्य 32 करोड़ रुपये है. इस कार्य को पूरा करने के लिए रेल प्रक्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
