अग्रसेन स्कूल में इंटर हाउस राइफल शूटिंग का आयोजन
अग्रसेन स्कूल में इंटर हाउस राइफल शूटिंग का आयोजन
भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में चल रही तीन दिवसीय इंटर हाउस राइफल व शूटिंग प्रतियोगिता का फाइनल शनिवार को खेला गया. इसमें लड़कों में आदर्श कुमार व लड़कियों में श्रेया कुमारी ने गोल्ड मेडल जीता. दीपक कुमार, शुशांक कुमार, रौनक कुमार, आदित्य कुमार, श्रेया कुमारी, काजल कुमारी, अदिति कुमारी, राखी कुमारी, श्रेयश्री कुमारी, तनिष्का कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर व ब्रोंज मेडल अपने नाम किया. टूर्नामेंट का आयोजन कोच डॉ विकास कुमार, आयुष मजूमदार व प्रवीण नायक की देखरेख में हुआ. इस अवसर पर प्राचार्य विवेक प्रधान ने सभी शूटरों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी ऊर्जावान होकर अनुशासित तरीके से आगे बढ़ें. आज के समय में खेलकूद का दायरा काफी बढ़ गया है. खेलकूद की बदौलत भी हम बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं. कोच डॉ विकास कुमार ने कहा कि विद्यालय में राइफल व पिस्टल शूटिंग का लगातार प्रशिक्षण देकर विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. कोच आयुष मजूमदार ने बताया कि रांची के आरके आनंद राइफल शूटिंग सेंटर में 10 दिसंबर से शुरू हो रहे प्रथम झारखंड राइफल व पिस्टल शूटिंग में स्कूल के करीब 40 विद्यार्थी अलग-अलग केटेगरी में शामिल होंगे. टीम 10 दिसंबर की सुबह रवाना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
