:आयोजन से बच्चों को प्रतिभा निखारने का मिलता है अवसर : चंद्रप्रकाश चौधरी

:आयोजन से बच्चों को प्रतिभा निखारने का मिलता है अवसर : चंद्रप्रकाश चौधरी

By SAROJ TIWARY | December 21, 2025 10:33 PM

इंटर स्कूल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 40 विद्यालयों के 1800 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मारंगमरचा स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल परिसर में बाबूराम महतो फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को तीन दिवसीय इंटर स्कूल कार्निवल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि के विद्यालय के संस्थापक बाबूराम महतो, सचिव संतोष महतो, मदन महतो, चैतन्या इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक एसआर खत्री तथा सत साईं पब्लिक स्कूल के सचिव विजय कुमार प्रभाकर ने किया. सांसद श्री चौधरी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा से बच्चों में जीतने का जज्बा पैदा होता है. इस तरह के आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा को पहचानने और निखारने का अवसर मिलता है. आज के दौर में पढ़ाई के साथ-साथ खेल, कला और सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है. ऐसे मंच बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका बुशरा नाज एवं अनामिका कुमारी ने किया. मौके पर विद्यालय के निदेशक भगीरथ कुमार, उप निदेशक अरविंद कुमार, प्रधानाध्यापक रामनरेश सिंह, उप प्रधानाध्यापिका श्वेता मिश्रा मौजूद थे. इंटर स्कूल कार्निवल प्रतियोगिता में रामगढ़, रांची और हजारीबाग जिले के 40 विद्यालयों से लगभग 1800 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने खेल, कला और बौद्धिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के दौरान एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि का वितरण किया गया. विजेताओं को शील्ड और प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया. 30 से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन : तीन दिवसीय इस कार्निवल में लगभग 30 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. इनमें मिनी मैराथन दौड़, आर्ट एंड क्राफ्ट, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, नृत्य, ड्राइंग, निबंध लेखन, हाई जंप, मेहंदी, क्विज, मेमोरी रेस, रंगोली, विज्ञान प्रदर्शनी, शॉटपुट, स्लो साइकिल रेस और भाषण प्रतियोगिता प्रमुख रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है