:प्रदूषण से संबंधित रिपोर्ट जिला प्रशासन काे दें : उपायुक्त

:प्रदूषण से संबंधित रिपोर्ट जिला प्रशासन काे दें : उपायुक्त

By SAROJ TIWARY | January 6, 2026 10:26 PM

रामगढ़. औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने के लिए उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने आदेश जारी किया है. इसी दौरान बिहार फाउंड्री व कास्टिंग लिमिटेड, रामगढ़ को प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराने काे कहा गया. पूर्व में प्रतिष्ठान को डिजिटल मीटर के माध्यम से प्रदूषण स्तर की निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने, प्रतिदिन तीन बार प्रातः छह बजे, दोपहर दो बजे और रात नौ बजे तक की एक्यूआइ डिजिटल मीटर रीडिंग को प्रदर्शित करने को कहा गया था. निर्धारित समय पर कंपनी ने यह जानकारी उपलब्ध नहीं करायी. उपायुक्त ने बिहार फाउंड्री एवं कास्टिंग लिमिटेड के प्रबंधक को प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित अब तक की समस्त कार्रवाई का प्रतिवेदन सात दिन में उपलब्ध कराने को कहा. इसमें पिछले सात दिन की तीन पालियों की रीडिंग शामिल करने को कहा. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पर्यावरण संरक्षण व आमजन के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. निर्देशों की अवहेलना की स्थिति में नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है