भाकपा -माले ने डाड़ी मुख्यालय के समक्ष दिया धरना

भाकपा -माले ने डाड़ी मुख्यालय के समक्ष दिया धरना

By SAROJ TIWARY | May 27, 2025 11:47 PM

गिद्दी (हजारीबाग). 25 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा -माले ने मंगलवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. इसकी अध्यक्षता अशोक गुप्ता ने की. धरना स्थल पर आयोजित सभा में पार्टी के केंद्रीय सदस्य आरडी मांझी, राज्य सदस्य राजेंद्र गोप, जिला सचिव पच्चू राणा, सोहराय किस्कू, शहीद अंसारी, अमृत राणा, उमेश राम, अशोक गुप्ता, गोविंद राम, रामप्रवेश गोप, रामकिशुन मुर्मू, मनीष यादव, इस्लाम अंसारी, सुनील किस्कू, रूपा बेसरा, कैलाश महतो, दशरथ करमाली, महादेव मांझी ने अपनी-अपनी बातें रखीं. वक्ताओं ने कहा कि अबुआ व प्रधानमंत्री आवास देने के नाम पर लाभुकों से राशि ली जा रही है. प्रशासन से इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि डाड़ी प्रखंड मुख्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. आम जनता का कोई काम आसानी से नहीं होता है. वक्ताओं ने कहा कि हमारी मांगों पर अविलंब उचित कदम नहीं उठाया गया, तो इसके विरोध में आंदोलन किया जायेगा. सभा के बाद बीडीओ की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को मांग पत्र सौंपा गया. इसका संचालन अजीत प्रजापति ने किया. धरना स्थल पर सुरेश बेदिया, धनु महतो, हकीम अंसारी, बहादुर बेदिया, पतिलाल मरांडी, रामदेव राम, रसका मांझी, राजकुमार लाल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है