टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल में पोस्टर कैंपेन का आयोजन

टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल में पोस्टर कैंपेन का आयोजन

By SAROJ TIWARY | January 11, 2026 10:56 PM

घाटोटांड़. टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, चैनपुर में पोस्टर कैंपेन का आयोजन किया गया. अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों के माध्यम से नशा-मुक्त भारत और विधिक जागरूकता का संदेश समाज तक पहुंचाना था. विद्यार्थियों ने नशे के दुष्प्रभाव, स्वस्थ जीवनशैली तथा कानून के प्रति जागरूकता से संबंधित स्वयं तैयार पोस्टरों को विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. प्रभावशाली नारों और आकर्षक चित्रों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने सहपाठियों और शिक्षकों से नशे से दूर रहने एवं कानून का पालन करने की अपील की. कार्यक्रम का समापन नशा-मुक्त एवं जागरूक समाज के निर्माण के संकल्प के साथ किया गया. इस अवसर पर शकुंतला गिरी, जितेंद्र प्रसाद, रवि चक्रवर्ती, शंभू गुप्ता, दीपक कुमार पाठक, भूपेंद्र सहाय, अभिषेक पाठक, सरविंद कुमार, सूरज कुमार, तूफान हाजरा, असीम चक्रवर्ती, खुशबू रानी, वीणा पांडे, लक्ष्मी कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है