बांगलादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

बांगलादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

By SAROJ TIWARY | December 23, 2025 10:22 PM

भुरकुंडा. बांगलादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल भुरकुंडा के कार्यकर्ताओं ने बिरसा चौक पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि हिंदू समाज सहिष्णु व अहिंसा का उपासक है. इसी का लाभ वहां के कट्टरपंथी तत्व उठाते रहे हैं. वहां की अंतरिम सरकार कट्टरपंथियों को समर्थन दे रही है. इस मामले पर भारत सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए. पुतला दहन में किशोर कुमार, श्रवण कुमार, योगेश दांगी, सूरज कुमार, शुभम गिरि, राजू मल्होत्रा, वीरेंद्र सिंह, पुनीत कुमार, विजय सिंह, सतीश ठाकुर, अभिषेक पटेल, नैना कुमारी, विकास कुमार, सुजीत कुमार, निर्मल, आशु, विकास, पिंटू , प्रदीप, विजय, अमृत कुमार, रवि, सुनील, शिव पूजन चंद्रवंशी, बबलू कुमार, नरेश रजक, अनिल, संतोष, जयकुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है