पुलिस ने फर्जी कागजात के साथ सरिया लोड ट्रेलर को पकड़ा
पुलिस ने फर्जी कागजात के साथ सरिया लोड ट्रेलर को पकड़ा
28 कुजू डी. जब्त ट्रेलर कुजू. कुजू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुजू डायवर्सन से फर्जी कागजात के साथ सरिया लदे ट्रेलर को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार, कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष सिंह को वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने सूचना दी कि पश्चिम बंगाल से रांची की ओर अवैध रूप से सरिया लदा ट्रेलर (बीआर27जीए-7203) आ रहा है. इसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए गश्ती दल में तैनात पुअनि ओमकार पाल, सअनि राजेश कुमार को उक्त ट्रेलर को पकड़ने का निर्देश दिया. इसके बाद कुजू डायवर्सन के पास जैसे ही उक्त ट्रेलर पहुंचा, तो उसे रोक कर कागजात की मांग की गयी. बिहार के नवादा निवासी चालक शंकर कुमार ने ट्रेलर को खड़ा कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जब कागजात की मांग की गयी, तो उसने वाहन पर लदे टीएमटी सरिया के दो तरह के कागजात को दिखाया. जब वाहन चालक से दो भिन्न -भिन्न प्रकार के दस्तावेज के बारे में पूछा गया, तो चालक ने बताया कि उसके मालिक मो साकिब खान ने बताया कि रामगढ़ से पहले यदि कहीं पर कोई पुलिस पकड़ती है, तो बंगाल वाला पेपर दिखाना है. रामगढ़ के बाद अगर पुलिस पकड़ती है, तो रामगढ़ वाला पेपर दिखाना है. बंद प्लांट से सरिया लोड कर लाया जा रहा था : चालक ने बताया कि बंगाल के दुर्गापुर के पास बंद प्लांट से उक्त सरिया लोड करके लाया गया है. चालक से सामान से संबंधित दस्तावेज के साथ जीएसटी के पेपर के बारे में पूछा गया, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर ट्रक को मांडू थाना में रख दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उक्त वाहन के मालिक, चालक जय जगन्नाथ रोडवेज वैभव इंटरप्राइजेज, प्लेटिनम ट्रांसपोर्ट और पांडेय ब्रदर्स ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
