:फुटबॉल मैच में परचम लहराने वाली खिलाड़ियों का स्वागत

:फुटबॉल मैच में परचम लहराने वाली खिलाड़ियों का स्वागत

By SAROJ TIWARY | December 25, 2025 11:14 PM

चैनपुर. बीआइटी मेसरा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल मैच में विजय परचम लहराने वाली भुइयांडीह की खिलाड़ियों का स्वागत बड़गांव पंचायत भवन में किया गया. मुख्य अतिथि मांडू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष संजय प्रसाद, भाजपा प्रदेश युवा नेता पंकज साहा, बड़गांव पंचायत मुखिया बुलबुल कुमारी, पंसस भोला राम, उपमुखिया महेश प्रसाद थे. अतिथियों ने खिलाड़ी सीमा कुमारी, नंदनी कुमारी, चंदा कुमारी, तारा कुमारी व सपना कुमारी का स्वागत किया. ग्रामीणों ने सभी खिलड़ियों को गाजे -बाजे के साथ चैनपुर, बड़गांव व सोनडीहा का नगर भ्रमण कराया. नेशनल स्कूल गेम्स फुटबॉल गर्ल्स रांची में तीन छात्रा जनता प्लस टू उच्च विद्यालय, चैनपुर की है. इस अवसर पर पवन पासवान, बैजनाथ ठाकुर, सुरेंद्र राम, भोला करमाली, सुनील उरांव, विवेक, दीपक उरांव, रोपन उरांव, सुरेश करमाली, नरेश करमाली, धनेश्वर यादव, जगरनाथ करमाली, शांति देवी, फूलकुमारी देवी, सोनी देवी, आशा देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है