पतरातू लेक रिसोर्ट पर संडे को लेकर उमड़ी पर्यटकों की भीड़
पतरातू लेक रिसोर्ट पर संडे को लेकर उमड़ी पर्यटकों की भीड़
पतरातू. पतरातू लेक रिसोर्ट सहित आसपास के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर रविवार को पर्यटकों की काफी भीड़ देखी गयी. पर्यटक अपने परिवार व दोस्तों के साथ पतरातू पहुंचे थे. पर्यटकों के आने से इलाके में रौनक बढ़ गयी है. डैम के किनारे, पहाड़ियों के आसपास व खुले स्थलों पर लोग चादर व चटाई बिछा कर भोजन करते व गीत-संगीत का आनंद लेते देखे गये. डैम में नौका, मोटर बोट, झूले का आनंद उठाया. अधिक भीड़ के कारण लेक रिसोर्ट के समीप सड़क जाम की स्थिति बनी रही. निजी वाहनों, चारपहिया गाड़ियों व बसों की लंबी कतार लगी थी. वाहन काफी धीमी गति से गुजर पा रहे थे. हालांकि, पुलिस की सक्रियता से स्थिति को संभालने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा था. पुलिसकर्मियों ने सड़क पर खड़े होकर यातायात को नियंत्रित किया. अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को हटवाया. पर्यटकों में पश्चिम बंगाल से सबसे अधिक लोग पहुंचे थे. दर्जनों बसों से पहुंचे पर्यटकों के समूह ने पूरे दिन प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लिया. पर्यटकों की भारी भीड़ से स्थानीय दुकानदारों व छोटे व्यवसायियों में भी उत्साह देखने को मिला. कुल मिला कर रविवार को पतरातू पिकनिक प्रेमियों से गुलजार रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
