रामगढ़ में होगा पतंजलि योग समिति का राज्य महाधिवेशन

रामगढ़ में होगा पतंजलि योग समिति का राज्य महाधिवेशन

By SAROJ TIWARY | December 21, 2025 10:34 PM

रामगढ़. भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के जिला पदाधिकारियों की बैठक रविवार को जिला कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक प्रमोद लाल ने की. बैठक में जमशेदपुर में संपन्न राज्य महाधिवेशन में लिये गये निर्णय, पांच जनवरी को हाेनेवाले वनभोज कार्यक्रम, हरिद्वार जानेवाले जिला प्रभारी व अगले वर्ष में जिला में होनेवाले राज्य महासम्मेलन पर चर्चा की गयी. भारत स्वाभिमान के प्रदेश प्रभारी रामजीवन पांडेय ने बताया कि जमशेदपुर में दिसंबर माह में संपन्न राज्य महासम्मेलन में निर्णय लिया गया है. अगले वर्ष में रामगढ़ जिला में महासम्मेलन किया जायेगा. बैठक में राज्य महासम्मेलन के लिए रामगढ़ में स्थान, तिथि और धन के स्त्रोत पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से रजरप्पा कॉलोनी मैदान में अप्रैल के पहले पखवारे में राज्य महासम्मेलन करने, इसके लिए आयोजन समिति का गठन अगली बैठक में करने का निर्णय लिया गया. पतंजलि परिवार के सभी सदस्यों ने निर्धारित राशि का सहयोग कर महासम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया. बैठक का संचालन पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी बासुदेव मुंडा ने किया. बैठक में राज्य प्रभारी अमित कुमार, जिला संयोजक ओमप्रकाश मोदी, महेश धोबी, रामकिशोर, रजनीकांत राठौड़, विपिन कुमार, ठाकुर प्रसाद, संजय, वरुण बगड़िया, शिवचरण बेदिया, तिलेश्वर राम पासवान, शिवचरण बेदिया, अरुण बेदिया, संतोष महतो, युगेश महतो, बिनोद बिहारी महतो, शैलेंद्र कुमार सिंह, शिवदयाल प्रसाद, रामकुमार करमाली, भूषण उरांव, लीलावती, अंजली शर्मा, तरुण अग्रवाल, ज्ञानी देवी, प्रो पिंकी कुमारी, विजय गोप, रूपा शर्मा, सीमा कुमारी, पूजा, पुष्पा शर्मा, अरुण कुमार दांगी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है