प्रदूषण के खिलाफ निकाली गयी पदयात्रा, किया धरना -प्रदर्शन
प्रदूषण के खिलाफ निकाली गयी पदयात्रा, किया धरना -प्रदर्शन
:::शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
रामगढ़. बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण के खिलाफ रविवार को पदयात्रा निकाली. पदयात्रा रांची रोड से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए सुभाष चौक पहुंची. यहां धरना-प्रदर्शन किया गया. मौके पर पूर्व विधायक शंकर चौधरी, शांतनु मिश्रा, पंकज महतो, एजाज अहमद, नंदकिशोर बेदिया, पवन करमाली शामिल थे. पूर्व विधायक ने कहा कि जनता के स्वास्थ्य और जीवन के साथ मजाक किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस मुद्दे को हर स्तर पर उठाया जायेगा. प्रबंधन प्रदूषण नियंत्रण के नियमों की अनदेखी कर रहा है. कहा कि शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. हर बार सिर्फ आश्वासन दिया गया है. शांतनु मिश्रा ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ सड़कों पर जनता का आक्रोश दिखायी दिया है. प्रदूषण बंद नहीं हुआ, तो फैक्ट्री को भी आनेवाले दिन में जाम किया जायेगा. प्रदूषण मानक व कागजी कार्रवाई के आंकड़ों में उलझाने की कोशिश प्रदूषण नियंत्रण विभाग नहीं करे. पंकज महतो ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. पदयात्रा व धरना-प्रदर्शन के दौरान बीएफसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गयी. धरना-प्रदर्शन में रानी मिश्रा, प्राची झा, डॉ गौतम कुमार, डॉ केएन प्रसाद, रिंकी शर्मा, संजय दांगी, रांची रोड, सियारामनगर, अशोक सिनेमा रोड, सेवटा, मरार, महतो टोला, आदर्श नगर के लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
