गिद्दी सी में 15 दिनों से पेयजल की समस्या, मजदूर परेशान
गिद्दी सी में 15 दिनों से पेयजल की समस्या, मजदूर परेशान
गिद्दी. गिद्दी सी मजदूर कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से पेयजल की समस्या है. इससे मजदूरों को परेशानी हो रही है. श्रमिक प्रतिनिधियों ने प्रबंधन से पेयजल की समस्या अविलंब दूर कराने की मांग की है. जानकारी के अनुसार, गिद्दी सी परियोजना क्षेत्र की मजदूर कॉलोनी में एक पुराना मोटर पंप से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. इसका एक इंपेलर पूरी तरह से खराब हो चुका है. उसे बदला नहीं जा रहा है. इसके कारण पानी का प्रेशर नहीं बन रहा है. इससे मजदूरों के क्वार्टरों में सुचारू पूर्वक पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मजदूरों को पानी के लिए पिछले 10-15 दिनों से कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है. इसके मद्देनजर श्रमिक प्रतिनिधियों ने रविवार को कोलियरी प्रबंधन के साथ वार्ता की. श्रमिक प्रतिनिधियों ने मोटर पंप का जायजा भी लिया. प्रबंधन ने श्रमिक प्रतिनिधियों को पेयजल की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है. गिद्दी सी पीओ मो शकील अख्तर ने कहा कि मोटर पंप व पाइप में जो भी कमियां हैं, उसे जल्द ही दुरुस्त किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
