72 घंटे में रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने का नोटिस
72 घंटे में रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने का नोटिस
बरकाकाना. अमृत भारत योजना के तहत बरकाकाना स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कार्य होना है. योजना के तहत चौड़ी सड़क, दो अलग-अलग प्रवेश द्वार, पार्किंग आदि का निर्माण होना है. निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए रेलवे ने रेलवे भूमि का अतिक्रमण हटाने के लिए लगभग 70 लोगों को नोटिस दिया है. नोटिस मिलने की तिथि के 72 घंटे के अंदर स्वयं से हटाने का निर्देश दिया गया है. बताया गया है कि निर्धारित समय पर अतिक्रमण नहीं हटाने पर अतिक्रमण हटाने के दौरान होने वाले नुकसान की जबावदेही अतिक्रमण करने वाले की ही होगी. नोटिस में अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई 17 दिसंबर अंकित है. दुकानदारों का कहना है कि उनकी अजीविका का एक मात्र साधन दुकान ही है. दुकान हट जाने के बाद परिवार का भरण-पोषण करने की समस्या खड़ी हो जायेगी. दुकानदारों ने स्थानीय विधायक, सांसद, रेलवे के वरीय पदाधिकारियों, जिला प्रशासन से दुकान हटाने के पूर्व कही भी रेंट पर दुकान देने की गुहार लगायी थी. आश्वासन के बाद भी दुकानदारों को निराशा ही हाथ लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
