:नियुक्ति पत्र मिलने पर बरकाकाना व गोला में खुशी
:नियुक्ति पत्र मिलने पर बरकाकाना व गोला में खुशी
बरकाकाना. नारायण उच्च विद्यालय के प्राचार्य विनय अग्रवाल व विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र नागेंद्र महतो ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में सफलता पायी है. दोनों का चयन सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के रूप में हुआ है. दोनों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपा. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद से पीरी, तेलियातू, बरकाकाना व गोला के लोगों में खुशी है. विनय कुमार अग्रवाल को प्रोजेक्ट भवन में ग्रामीण कार्य विभाग में पदस्थापना मिली है. तेलियातू निवासी नागेंद्र महतो को मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थापना मिली है. विनय मुख्य रूप से गोला के रहने वाले हैं. वर्ष 2010 में श्री नारायण उच्च विद्यालय में शिक्षक के रूप में योगदान दिया. बाद में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के रूप में भी योगदान दिया. नागेंद्र महतो वर्ष 2014 में नारायण उच्च विद्यालय का छात्र था. उस समय नागेंद्र महतो के क्लास टीचर विनय कुमार अग्रवाल थे. श्री अग्रवाल ने बताया कि नागेंद्र शुरू से ही लक्ष्य के प्रति गंभीर था. सफलता पर नुपूर भट्टाचार्य, नीरज पाठक, प्रताप रंजन सिंह, कैलाश प्रसाद, शैलेश साहू, सरफराज अहमद, पूनम अग्रवाल, शिववचन महतो, मुकुल प्रसाद, आलोक मिश्रा, विजेंद्र सिंह, नरेश महतो, मिथुन महतो, अखिलेश महतो ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
