रोटरी क्लब के शिविर में 80 लोगों की नेत्र जांच
रोटरी क्लब के शिविर में 80 लोगों की नेत्र जांच
रामगढ़. रोटरी रामगढ़ सिटी के तत्वावधान में बेसिक स्कूल चट्टी बाजार में रविवार को निःशुल्क नेत्र जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ विकास कुमार की देखरेख में 80 लोगों की नेत्र जांच की गयी. जांच के बाद जरूरत के अनुसार दवाओं का वितरण किया गया. रोटरी रामगढ़ सिटी के अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कहा कि रोटरी का मूल उद्देश्य मानवता की सेवा है. इस प्रकार का शिविर समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने का सशक्त माध्यम है. उन्होंने कहा कि रोटरी रामगढ़ सिटी भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करता रहेगा. कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रूपेश गुप्ता व पंकज जैन ने शिविर के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया. शिविर में रोटरी रामगढ़ सिटी के सचिव रोहित पंसारी, दीपक खंडेलवाल, प्रकाश अग्रवाल, उमेश राजगढ़िया, रवि अग्रवाल, विकास शाह, भरत चौरसिया व शत्रुघ्न मालाकार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
