टाटा स्टील कर्मी का निधन, नौकरी की मांग पर अड़े ग्रामीण
टाटा स्टील कर्मी का निधन, नौकरी की मांग पर अड़े ग्रामीण
मौत की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण पहुंच गये अस्पताल. घाटोटांड़. टाटा स्टील कर्मी मो यूनुस ( 60 वर्ष) का निधन शुक्रवार सुबह हो गया. जानकारी के मुताबिक, आठ जनवरी की रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी. नौ जनवरी सुबह उन्हें स्थानीय टीएमएच, वेस्ट बोकारो में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गये. मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग करने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि मो यूनुस को जमीन के बदले नौकरी मिली थी. ऐसे में नौकरी की अवधि के दौरान हुई मृत्यु पर उनके आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलनी चाहिए. श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (राकोमयू) ने भी ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया. समाचार लिखे जाने तक राकोमयू की ओर से टाटा स्टील प्रबंधन के साथ आश्रित को नौकरी देने को लेकर वार्ता की जा रही थी. हालांकि, प्रबंधन नियमों का हवाला देते हुए आश्रित को नौकरी देने से इंकार किया. प्रबंधन के रुख से नाराज ग्रामीणों ने विरोध किया. क्वायरी ए पहुंच कर काम बंद कराने का प्रयास किया. स्थिति को देखते हुए यूनियन प्रबंधन ने फिर से इस पर विचार करने को लेकर वार्ता की. इधर, राकोमयू अध्यक्ष मोहन महतो ने बताया कि मो यूनुस 13 जनवरी को 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले थे. एक फरवरी को सेवानिवृत्ति थी. नौकरी की अवधि बहुत कम शेष रहने के कारण आश्रित को नौकरी दिलाने में तकनीकी और नियम में परेशानी आ रही है. खबर लिखे जाने तक मामले का कोई समाधान नहीं निकला. मृतक का शव अस्पताल में रखा हुआ था. ग्रामीण आश्रित को नौकरी देने की मांग पर अड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
