करमा दक्षिणी पैक्स को धान अधिप्राप्ति सूची से बाहर रखने पर नाराजगी

करमा दक्षिणी पैक्स को धान अधिप्राप्ति सूची से बाहर रखने पर नाराजगी

By SAROJ TIWARY | December 12, 2025 11:42 PM

कुजू. करमा दक्षिणी पंचायत के मुखिया खागेश्वर महतो ने वर्ष 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति एवं उपार्जन केंद्रों की जारी सूची में करमा दक्षिणी पैक्स को शामिल नहीं करने पर आपत्ति जताते हुए खाद्य आपूर्ति एवं सहकारिता मंत्री को आवेदन दिया है. मुखिया महतो ने आवेदन में कहा है कि पैक्स वर्ष 2012 से लगातार उत्कृष्ट कार्य करता आया है. किसानों के बीच छवि सकारात्मक रही है. पैक्स की उपलब्धियों को देखते हुए विभागीय मंत्री और उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है. इसके बावजूद इस वर्ष इसे सूची से बाहर रखना समझ से परे है. जिला स्तर पर सूची तैयार करने के दौरान कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लेन-देन और मनमानी करने की शिकायत सामने आयी है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पैक्स को सूची में स्थान नहीं दिया गया, तो किसान बूढ़ाखाप स्थित जगदेव महतो फोरलेन चौक पर चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है