लापता सोनू राम के कंकाल व कपड़े बरामद, तीन लोग हिरासत में

लापता सोनू राम के कंकाल व कपड़े बरामद, तीन लोग हिरासत में

By SAROJ TIWARY | December 11, 2025 11:46 PM

:::कैंटोनमेंट निवासी सोनू 17 सितंबर 2025 से था लापता, परिजनों ने रामगढ़ थाना में दर्ज कराया था मामला. ::::पुलिस ने धंधारपोखर के पास गड्ढे में भरे पानी निकाला, तो मिला नरकंकाल प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ थाना क्षेत्र के धंधार पोखर के पास पानी से भरे गड्ढे से गुरुवार की रात नौ बजे पुलिस ने नर कंकाल बरामद किया. कंकाल के पास से कपड़े भी बरामद हुए हैं. नरकंकाल मिलने की सूचना के बाद मुहल्ले के लोग जमा हो गये. पुलिस नरकंकाल व कपडे़ के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है. घटनास्थल पर रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, डीएसपी फैजान अहमद, थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद थे. गौरतलब हो कि 17 सितंबर 2025 से कैंटोनमेंट निवासी सोनू राम लापता हो गया था. परिजनों ने रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया था. मुहल्ले के लोग व विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने लापता सोनू राम मामले को लेकर आंदोलन भी किया था. परिजनों के दावे के बाद पुलिस हरकत में आयी : कंकाल के पास से मिले कपड़े को देख कर सोनू राम के परिजनों ने दावा किया है कि पुलिस ने जो कंकाल व कपड़ा बरामद किया है, वह सोनू राम का है. बरामद कपड़े को देख कर सोनू राम के परिजन रोने-बिलखने लगे. मुहल्ले के लोग भी काफी मर्माहत थे. इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी. पुलिस के सर्च अभियान में बरामद हुआ कंकाल : रामगढ़ पुलिस ने लापता सोनू राम मामले की जांच के दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें एक युवक द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया. रामगढ़ व रजरप्पा पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी. गुरुवार सुबह से सर्च अभियान शुरू किया गया. शाम होने से पहले पुलिस की टीम धंधारपोखर के पास गड्ढे में भरे पानी को निकालने का निर्णय लिया. मोटर पंप लाकर गड्ढे के पानी को हटाया गया. इसके बाद यहां नरकंकाल पुलिस को मिला. क्या कहते हैं थाना प्रभारी : थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने बताया कि इस मामले में तहकीकात और साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है. इसके बाद ही मामले का खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है