नाबार्ड डीडीएम ने मोबाइल वैन को किया रवाना
नाबार्ड डीडीएम ने मोबाइल वैन को किया रवाना
गोला. गोला प्रखंड के गोला दर्पण प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड में गुरुवार को नाबार्ड द्वारा प्रदत्त मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इसका उद्घाटन नाबार्ड की जिला प्रबंधक दीपा प्रियंका ने किया. डीडीएम ने कहा कि मोबाइल वैन होने से किसानों की उत्पादित सब्जी बाजार तक पहुंचाने में सहूलियत होगी. समय की भी बचत होगी. इससे पूर्व, किसानों के साथ बैठक हुई. इस दौरान किसानों ने उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. किसानों ने मिट्टी जांच का प्रशिक्षण, मिनी कोल्ड रूम का निर्माण, बाजार लिंकेज, ग्रामीण रूरल हार्ट, किसान क्रेडिट कार्ड की समस्याओं को रखा. उन्होंने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया. मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नवकुमार महतो, सुरेंद्र महतो, ब्रज किशोर महतो, महेंद्र प्रसाद, आयुषी सिंह, मनोज महतो, अनिल कुमार महतो, गोपेश्वर महतो, विजय रजवार, टेकलाल महतो, नरेश महतो, घनश्याम महतो, खेमनाथ महतो, अनिता देवी, अरुण महतो, विनोद महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
