::: अधूरा विद्यालय भवन का विधायक ने किया निरीक्षण
::: अधूरा विद्यालय भवन का विधायक ने किया निरीक्षण
गोला. गोला प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कोरांबे में वर्षों से अधूरा विद्यालय भवन का निरीक्षण शनिवार को विधायक ममता देवी ने किया. विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक को भवन निर्माण की स्थिति से अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20 वर्ष पूर्व विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. कुछ समय बाद ही इसे बीच में छोड़ दिया गया. तभी से यह भवन अधूरा है. इससे छात्रों को पढ़ाई में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार यह भवन जिला मद से विभागीय पदाधिकारियों की देख-रेख में बनाया जा रहा था, लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका. विधायक ममता देवी ने कहा कि शिक्षा बच्चों का मूल अधिकार है. इसके लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला से भवन निर्माण से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद विद्यालय भवन को शीघ्र पूर्ण कराने की दिशा में पहल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
