फाइट अगेंस्ट पॉल्यूशन ने प्रदूषण के खिलाफ निकाला पैदल मार्च
फाइट अगेंस्ट पॉल्यूशन ने प्रदूषण के खिलाफ निकाला पैदल मार्च
रामगढ़. फाइट अगेंस्ट पॉल्यूशन ऑफ बीएफसीएल के बैनर तले रविवार को बीएफसीएल के प्रदूषण के विरोध में पैदल मार्च निकाला गया. यह मार्च रांची रोड से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए नयीसराय जाकर समाप्त हुआ. मार्च में रांची रोड, मरार, ध्रुव कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, पलामू कॉलोनी, सेवटा, हीरक नगर, आदर्श नगर, पंचवटी नगर, रोबा कॉलोनी, सियाराम नगर, गोपी नगर, प्रताप कॉलोनी, महतो टोला, नयीसराय, डॉक्टर्स कॉलोनी के लोग व स्थानीय दुकानदार शामिल थे. नयीसराय में वक्ताओं ने कहा कि बीएफसीएल से निकलनेवाले प्रदूषण के खिलाफ पिछले एक साल से आंदोलन चल रहा है. इसको लेकर सांसद, विधायक, नगर प्रशासन व प्रदूषण विभाग को आवेदन दिया गया है. झारखंड व भारत सरकार से सकारात्मक पहल की मांग की. कहा कि अगर इस पर पहल नहीं की गयी, तो आंदोलन किया जायेगा. प्लांट में सारे मानकों को पूरा किया जा रहा है : एसआर सिंह : बीएफसीएल के महाप्रबंधक एसआर सिंह ने कहा कि कंपनी ने प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित सभी संयंत्र लगाया है. सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. प्रदूषण की जांच के लिए कंपनी ने रामगढ़ में तीन क्वालिटी इंडेक्स डिसप्ले लगाया है. तीन मशीनें चल रही हैं. सभी मानक के अनुरूप काम कर रही है. प्लांट 2011 में शुरू किया गया है. शुरू से ही प्लांट में इएसपी लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
