:::::यूनियन की सभी मांगें दूर की जायेंगी : जीएम

:::::यूनियन की सभी मांगें दूर की जायेंगी : जीएम

By SAROJ TIWARY | January 6, 2026 10:30 PM

केदला. झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन ने मंगलवार को सीसीएल हजारीबाग एरिया के चरही स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम कल्याण जी प्रसाद से मुलाकात की. मौके पर परियोजनाओं की समस्याओं पर चर्चा की गयी. यूनियन नेताओं ने जीएम को भगवत गीता देकर सम्मानित किया. प्रबंधन ने यूनियन की सभी मांगों को व मजदूर की समस्या को दूर करने को कहा. जीएम ने कहा कि यूनियन प्रबंधन की रीढ़ है. प्रबंधन व यूनियन के तालमेल से सभी कामों को किया जायेगा. इस अवसर पर डालचंद महतो, अकल उरांव, कुर्बान अंसारी, सोमरा मुंडा, धीरज मांझी, रामकिशोर मुर्मू, राजकुमार वर्मा, अनवर अहमद, नवीन आनंद, अब्दुल बारिक, महेश प्रसाद, सकलधर करमाली, राजकुमार तिवारी, राम मांझी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है