मंडा..गिद्दी बस्ती में धूमधाम से मनायी गयी मंडा पूजा, छऊ नृत्य ने लोगों का मन मोहा

गिद्दी बस्ती में सोमवार को मंडा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. लोटन सेवा के बाद पुजारी बासुदेव पांडेय ने श्रद्धालुओं को शिव मंदिर में पूजा करायी.

By VIKASH NATH | June 16, 2025 9:40 PM

फोटो 16गिद्दी1-उदघाटन करते मुखिया फोटो 16गिद्दी2-दहकते अंगारों पर नंगे पाव चलते शिव भक्त गिद्दी. गिद्दी बस्ती में सोमवार को मंडा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. लोटन सेवा के बाद पुजारी बासुदेव पांडेय ने श्रद्धालुओं को शिव मंदिर में पूजा करायी. इसके पश्चात पश्चिम बंगाल व बोकारो के छऊ नृत्य के कलाकारों ने घंटो मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. इसका उदघाटन मुखिया हीरालाल गंझू ने किया. इस मौके पर मुखिया हीरालाल गंझू ने कहा कि मंडा आस्था का पर्व है. यह हमें कई बातों का संदेश देता है. गिद्दी बस्ती में मंडा पर्व वर्षों से मनाया जा रहा है. अहले सुबह स्थानीय जलस्रोत में स्नान कर 185 महिला व पुरुष श्रद्धालु कलश में जल भर कर मंदिर पहुंचे. पूजन के पश्चात श्रद्धालुओं ने दहकते अंगारों में नंगे पांव चल कर शिव भक्ति का परिचय दिया. इसमें बच्चे व महिलाएं भी शामिल थे. पूजा के अंत में बनस झूला हुआ. इस अवसर पर दुबराज गंझू, प्रदूमन ठाकुर, खैटा करमाली, महादेव महली, प्रेमचंद गंझू, सुनील गंझू, दिनेश्वर गंझू, गणेश गंझू उर्फ पीटर, कलेंद्र महली, गोविंद गंझू, शंकर करमाली, चंदन महली, सोमर महली, विकास गंझू, धनंजय गंझू, राजेंद्र, अर्जुन साव, अनिल महली, करण गंझू, महादेव गंझू, अशोक महली, दिनेश करमाली, रामचंद्र गंझू, बसंत गंझू, अर्जुन रवानी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है