आस्था का पर्व है मंडा : विधायक
देवरिया शिव मंदिर के प्रांगण में सोमवार को दो दिवसीय मंडा पूजा लोटन सेवा, फूलखूंदी, मच्छरगोथा, बनस झूला आदि अनुष्ठानों के बीच संपन्न हुआ.
23बीएचयू0011-बनस झूला पर झूलते भोक्ता. भदानीनगर. देवरिया शिव मंदिर के प्रांगण में सोमवार को दो दिवसीय मंडा पूजा लोटन सेवा, फूलखूंदी, मच्छरगोथा, बनस झूला आदि अनुष्ठानों के बीच संपन्न हुआ. मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी ने किया. विधायक ने कहा कि मंडा शिव भक्तों की आस्था का पर्व है. यह हमारे प्राचीन पर्वों में से एक है. उन्होंने आयोजकों से इसे आगे भी बरकरार रखने की बात कही. मौके पर 70 भोक्ता व 80 सोखताइनों में अंगारे पर चलकर भगवान शिव व माता पार्वती के प्रति अपनी आस्था जतायी. इससे पूर्व गोसाईं बाबा दिनेश गिरि, पटभोक्ता धनिया करमाली, गोड़ाइत दिनेश महली की देखरेख में पूजा संपन्न हुई. मेला में छऊ नृत्य कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया. आयोजन को सफल बनाने में अजय साहू, वीरेंद्र महतो, बिहारी मांझी, रोहित मुंडा, ललकू मुंडा, शेखर करमाली, सूरज, सोनू, भोला महतो, छट्टू बेदिया का योगदान रहा. हमारी संस्कृति का अटूट हिस्सा है मंडा : संजीव 23बीएचयू0009-उद्घाटन करते अतिथि, 0010-अंगारे पर चलते भोक्ता. गरसुल्ला में भक्तिभाव से मना मंडा. उरीमारी. गरसुल्ला पंचायत के शिव मंदिर प्रांगण में मंडा पूजा मनायी गयी. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि झामुमो के हजारीबाग जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया, श्रमिक नेता विंध्याचल बेदिया, झामुमो के केंद्रीय सदस्य सोनाराम मांझी ने किया. 105 भोक्ता व 103 सोखताइनों ने अंगारे पर चलकर भक्ति का परिचय दिया. भोक्ताओं ने बनस झूला पर झूलकर अपनी आस्था जतायी. छऊ नृत्य कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया. मुख्य अतिथि संजीव बेदिया ने कहा कि मंडा हमारी संस्कृति का अटूट हिस्सा है. यह हमारी भक्ति को प्रदर्शित करता है. हम अपनी संस्कृति को सहेज कर रखें. इस अवसर पर मंडा पूजा समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर बेदिया, उपाध्यक्ष भरजीत सिंह, सचिव राजेंद्र बेदिया, उप सचिव अनिल हेंबम, भुनेश्वर बेदिया, राजू बेदिया, संरक्षक राजकुमार सिंह, नरेश बेदिया, करमवीर सिंह उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में राजेश करमाली, सुरेंद्र करमाली, निरंजन सिंह, बैजनाथ बेदिया, बसंत सिंह, सुखदेव मांझी, सरोज बेदिया, रवि करमाली का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
