परियोजनाओं के मामले का शीघ्र निष्पादन करें : डीसी
परियोजनाओं के मामले का शीघ्र निष्पादन करें : डीसी
रामगढ़. समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में विभिन्न परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई. उपायुक्त ने सीसीएल, पथ निर्माण विभाग, पीवीयूएनएल सहित अन्य परियोजनाओं के अधिकारियों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. कहा कि एफआरए, एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों पर जल्द कार्रवाई करते हुए निष्पादन करने को कहा. उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि सहित अन्य मामलों के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी ली. उसका समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
