विधायक ने गोला प्रखंड की जर्जर सड़क की समस्या उठायी

विधायक ने गोला प्रखंड की जर्जर सड़क की समस्या उठायी

By SAROJ TIWARY | December 10, 2025 10:47 PM

गोला. रामगढ़ विधायक ममता देवी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गोला प्रखंड अंतर्गत संग्रामपुर बाजार टांड़ से सुथरपुर तक सड़क सुदृढ़ीकरण का मुद्दा उठाया. तारांकित प्रश्न के माध्यम से उन्होंने सरकार का ध्यान इस महत्वपूर्ण मार्ग की बदहाल स्थिति की ओर आकर्षित किया. विधायक ने बताया कि यह सड़क वर्षों से जर्जर स्थिति में है. स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. एंबुलेंस व अन्य आवश्यक सेवाओं पर भी इसका असर पड़ता है. क्षेत्र के ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की समस्या को लेकर हाल ही में विधायक ममता देवी से मुलाकात की थी और अपनी पीड़ा बतायी थी. ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने सदन में कहा कि इस मार्ग का शीघ्र सुदृढ़ीकरण बहुत जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है