महिला किसान दिवस पर 25 महिलाएं पुरस्कृत
महिला किसान दिवस पर 25 महिलाएं पुरस्कृत
गिद्दी. खपिया में मंगलवार को राष्ट्रीय महिला किसान दिवस मनाया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ, अंचलाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों ने किया. बीडीओ अनु प्रिया, अंचलाधिकारी कमलकांत वर्मा, मुखिया सिलविना सोरेन, पंसस रीमा कुमारी, सुमित्रा देवी, सपोर्ट संस्था के सचिव भवानी शंकर गुप्ता, परियोजना प्रबंधक श्वेता बारा, शाखा प्रबंधक कुलदीप कुमार ने अपनी-अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने कृषि, पशुपालन, पोषण और समय पर टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला. कई वक्ताओं ने सपोर्ट संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की. समारोह में कई स्टॉल लगाये गये. समारोह में 25 महिला किसानों को अच्छी खेती करने के लिए पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर वरुण यादव, संजय कुमार, गीता देवी, उदय कुमार, रमेश कुमार, सोनाराम, शीतल हेंब्रम, दिनेश कुमार, फुलेश्वर महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
