कलश यात्रा के साथ पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू

कलश यात्रा के साथ पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू

By SAROJ TIWARY | December 18, 2025 11:09 PM

बरकाकाना. गायत्री मंदिर बरकाकाना में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत हुई. महायज्ञ के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गयी. गायत्री मंदिर परिसर से महिलाओं ने कलश यात्रा की शुरुआत की. यह मेन रोड बरकाकाना होते हुए रेलवे जोड़ा तालाब पोचरा पहुंची. यहां गायत्री मंदिर के पुजारी सच्चिदानंद शर्मा ने मां गंगा की पूजा-अर्चना करायी. इसके बाद कलश में महिलाएं जल भर कर वापस गायत्री मंदिर प्रांगण में पहुंचीं. यहां सभी कलश को स्थापित किया गया. मंदिर के पुजारी सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि लगातार 21 वर्षों से गायत्री मंदिर में महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार से आये आचार्य हरिनंदन शर्मा, रामपुकार शर्मा द्वारा प्रवचन किया गया. शुक्रवार को महायज्ञ का पूर्णाहुति हवन, प्रसाद वितरण के साथ किया जायेगा. मौके पर भोलानाथ गोस्वामी, नित्यानंद पाठक, राजकुमार स्वर्णकार, चंद्र मोहन महतो, राधा देवी, कुंती देवी, अनुपमा सिंह, रीता कुमारी, रिंकी कुमारी, उत्तम सिंह, बमबम सिंह, पंकज, नंद जी, जितेंद्र पटेल, हरेश राय, सुरेश साहू उपस्थित थे. महायज्ञ के दूसरे दिन हवन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है