:::महाधरना कार्यक्रम में शामिल हुए महासभा के लोग
:::महाधरना कार्यक्रम में शामिल हुए महासभा के लोग
गिद्दी. रांची राजभवन के समक्ष आयोजित महाधरना कार्यक्रम में बड़काचुंबा पंचायत से झारखंड कुशवाहा महासभा के लोगों ने भाग लिया. झारखंड कुशवाहा महासभा के राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सात सूत्री मांगों को लेकर महाधरना का आयोजन किया गया. झारखंड राज्य में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की सीमा बढ़ा कर 27 प्रतिशत करने, राज्य के जिन छह जिलों में आरक्षण आंशिक रूप से लागू है तथा सात जिलों में आरक्षण शूल्य है, वहां भी समान रूप से आरक्षण लागू करने की प्रमुख मांग है. महाधरना कार्यक्रम में मनोज महतो, हरि महतो, दशरथ महतो, सकलदेव महतो, वीरू कुशवाहा, सूरजदेव महतो, दिलेश्वर कुशवाहा, नंदू कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, आलोक रंजन, केशव कुमार, रामप्रकाश महतो, लक्ष्मण महतो, अविनाश कुमार, बैजनाथ महतो, सुरेंद्र महतो, महेश महतो, उपेंद्र कुशवाहा, सोनू महतो, शिवम कुशवाहा, रंजीत कुमार ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
