ज्वेलरी दुकान लूटकांड का कोई सुराग नहीं, एसआइटी का गठन

ज्वेलरी दुकान लूटकांड का कोई सुराग नहीं, एसआइटी का गठन

By SAROJ TIWARY | December 21, 2025 10:26 PM

:::जांच के लिए टेक्निकल टीम के साथ पहुंचे फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट. ::दुकान मालिक ने सवा करोड़ की लूट का दिया आवेदन. भुरकुंडा. भुरकुंडा के विजय ज्वेलर्स में शनिवार को सरेशाम हुई करोड़ों की लूट के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि, पूछताछ के लिए विभिन्न क्षेत्रों से आपराधिक छवि वाले करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इधर, रविवार को घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस पूरा जोर लगाती दिखी. एसडीपीओ गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में गठित एसआइटी दिनभर भुरकुंडा थाना में माथापच्ची करती दिखी. जिला मुख्यालय से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया था. इस टीम ने घटना के बाद सील करते हुए विजय ज्वेलर्स को खोल कर फिंगरप्रिंट लिया. इस प्रिंट को आपराधिक छवि वाले लोगों के फिंगरप्रिंट से मेल कराया जायेगा. टेक्निकल सेल की टीम दुकान के मालिक व स्टाफ के लूटे गये मोबाइल लोकेशन को खंगालते हुए गिद्दी मोड़ पहुंची. यहां झाड़ी में दुकान के स्टाफ विशाल का मोबाइल बरामद हुआ. इसके बाद दुकान मालिक विजय के मोबाइल लोकेशन से दामोदर पुल पहुंची. मोबाइल मिलने की जगह के आधार पर अपराधियों के बारे में यह स्पष्ट हो गया है कि वे गिद्दी क्षेत्र की ओर भागे हैं. इसलिए रामगढ़ पुलिस हजारीबाग पुलिस से भी मदद ले रही है. टेक्निकल सेल की टीम भुरकुंडा पेट्रोल पंप से लेकर घटनास्थल तक एक्टिव मोबाइलों को भी खंगालने में जुटी है. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मामले का जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा. लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी : विजय ज्वेलर्स के मालिक विजय सोनी ने रविवार को प्राथमिकी के लिए जो आवेदन पुलिस को दिया है, उसमें करीब सवा करोड़ की लूट का दावा किया है. हालांकि, दुकान मालिक का बयान घटना के बाद कई बार बदला है. घटना के बाद पहले 20-25 लाख बताया. थोड़ी देर बाद करीब 35 लाख लूट का दावा किया. रात 10 बजे के बाद तीन करोड़ की लूट का दावा करते हुए पुलिस व पत्रकारों को दुकान का लॉकर दिखाया. यह कहा कि पहले मालूम नहीं था कि लॉकर का भी सोना-चांदी अपराधी लूट ले गये हैं. इसमें डेढ़ किलो सोना व एक क्विंटल चांदी होने का दावा किया था. अब रविवार को आवेदन में सवा करोड़ की लूट का जिक्र किया है. दुकानदार के लगातार बदलते बयान से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है. रडार पर हैं पूर्व के ज्वेलरी लुटेरे : पुलिस की रडार पर रामगढ़ के हजारीबाग जिले की ज्वेलरी दुकानों में डाका डालने वाले लुटेरे हैं. पुलिस इन लोगों की कुंडली खंगाल रही है. इनमें से कुछ जेल में बंद हैं. उनसे जेल में पूछताछ की तैयारी है. क्षेत्र में रह रहे ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छापामारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है