रजरप्पा : दिन में ही लाइट जला कर चले वाहन चालक

रजरप्पा : दिन में ही लाइट जला कर चले वाहन चालक

By SAROJ TIWARY | December 20, 2025 11:27 PM

रजरप्पा. रजरप्पा एवं चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में ठंड और शीतलहरी ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. सुबह और शाम कोहरा रहने से लोगों को दैनिक कार्यों में परेशानी हो रही है. दिन भर चल रही सर्द हवाओं के कारण ठंड का असर बढ़ते जा रहा है. शनिवार सुबह से कई घंटे तक कोहरा छाया रहा. रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग, चितरपुर फोरलेन और रजरप्पा मंदिर मार्ग पर वाहन चालकों को दिन में ही लाइट जला कर धीमी गति से वाहन चलाना पड़ा. कई स्थानों पर वाहन कतार में चलते नजर आये. ठंड के कारण शाम होते ही सड़कें वीरान हो जाती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोयलांचल क्षेत्र में कई परिवारों के पास ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं हैं. लोग चौक-चौराहों, बस स्टैंड और बाजारों में अलाव जला कर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, प्रशासन ने कुछ स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कंबल वितरण और अलाव की समुचित व्यवस्था की मांग की है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दस दिन में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आयेगी. 25 से 28 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है