जिला समादेष्टा कार्यालय, भवन व बैरक के लिये किया भूमि चिह्नित
ओपी क्षेत्र मां बंजारी नगर में गुरुवार को जिला समादेष्टा कार्यालय, आवासीय भवन व बैरेक निर्माण के लिए भूमि की मापी की सीओ पतरातू मनोज कुमार चौरसिया की उपस्थिति में की गयी.
फोटो फाइल 8 बरकाकाना:1- भूमि मापी के क्रम में उपस्थित सीओ व अन्य अधिकारी. बरकाकाना. ओपी क्षेत्र मां बंजारी नगर में गुरुवार को जिला समादेष्टा कार्यालय, आवासीय भवन व बैरेक निर्माण के लिए भूमि की मापी की सीओ पतरातू मनोज कुमार चौरसिया की उपस्थिति में की गयी. ज्ञात हो कि जिला समादेष्टा कार्यालय, आवासीय भवन व बैरेक निर्माण के लिए बंजारी नगर मौजा बुजुर्ग जमीरा खाता संख्या 169 प्लॉट संख्या 1526 रकबा चार एकड़ तथा प्लॉट संख्या 1541 रकबा एक एकड़ कुल रकबा पांच एकड़ गैरमजरूआ खास भूमि काे चिन्हित किया गया है. मापी के दौरान खाता संख्या 169 प्लॉट संख्या 1526 रकबा 4.025 एकड़ को चिन्हित किया गया. मापी के क्रम में रैयतों ने रैयती भूमि के बगल में रास्ता छोड़ कर मापने की मांग रखी. इसके बाद खाता संख्या 169 प्लॉट संख्या 1541 रकबा एक एकड़ के मापी की शुरूआत की गयी. जिसका विरोध कुछ लोगों द्वारा स्वयं को रैयत बता कर किया. विरोध करने वाले लोगों ने कहा कि उक्त भूमि उनके पूर्वजों की है. उस भूमि में हमेशा जोत आबाद करते आ रहे हैं. सीओ पतरातू मनोज कुमार चौरसिया ने विरोध कर रहे लोगों से 10 जनवरी तक भूमि के दावे से संबंधित अपने कागजात को कार्यालय में प्रस्तुत करने की बात कही. सीओ ने कहा कि उक्त प्लॉट के आसपास भूमि पर जो भी अवैध कब्जा किया गया है. उन्हें खाली करने का नोटिस दिया जायेगा. मौके पर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नीलिमा सोरेन, कंपनी कमांडर नीलकंठ महतो, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार वैदका, अंचल अमीन बालेश्वर प्रसाद, अंचल अमीन राहुल कुमार ओझा, हल्का कर्मचारी सुरेश महली, ओपी प्रभारी उमा शंकर वर्मा, एएसआई शाहनवाज खान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
