रैलीगढ़ा व सिरका क्षेत्र से साढ़े पांच टन जब्त किया कोयला

रैलीगढ़ा व सिरका क्षेत्र से साढ़े पांच टन जब्त किया कोयला

By SAROJ TIWARY | March 30, 2025 9:54 PM

गिद्दी. सुरक्षाकर्मियों ने रविवार को रैलीगढ़ा व सिरका क्षेत्र से लगभग साढ़े पांच टन कोयला जब्त किया है. क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसएन तिवारी के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मियों ने सिरका नया कोयला स्टॉक रेलवे लाइन के नजदीक तथा रैलीगढ़ा मसजिद धौड़ा क्षेत्र में छापामारी की. इस दौरान लगभग साढ़े पांच टन कोयला जब्त किया गया. लोगों ने रैलीगढ़ा व सिरका परियोजना से कोयले को चुरा कर झाड़ियों में रखा था. सुरक्षाकर्मियों ने जब्त कोयले को कोयला स्टॉक में रख दिया है. इस छापामारी अभियान में रैलीगढ़ा के सुरक्षा प्रभारी भुनेश्वर प्रसाद, सुरक्षाकर्मी शंकर महतो, अंकित कुमार, गुलाम हैदर, सीमा, रोशन, रजनीश, कौशल, बीनू, रूपेश मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है