किंग कोबरा ने फाइटर एलेवन को आठ विकेट से हराया

किंग कोबरा ने फाइटर एलेवन को आठ विकेट से हराया

By SAROJ TIWARY | December 25, 2025 11:17 PM

बरकाकाना. तेलियातू स्थित खेल मैदान में गुरुवार से तेलियातू प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी. समारोह के मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, विशिष्ट अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो, युगेश बेदिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष नूतन महतो, हरिरत्नम साहू, हरेश राय थे. उदघाटन मैच फाइटर एलेवन भुरकुंडा व किंग कोबरा तेलियातू के बीच खेला गया. किंग कोबरा की टीम ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. फाइटर एलेवन की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाया. किंग कोबरा की टीम ने अंतिम गेंद में तीन विकेट के नुकसान पर 108 रन बना कर मैच जीत लिया. विधायक श्री चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावन खिलाड़ियों को क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. निर्णायक की भूमिका मिथुन महतो व छोटेलाल महतो ने निभायी. 43 रन बनाने वाले किंग एलेवन के अशोक कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया. टूर्नामेंट के विजेता को 50 हजार रुपये व ट्रॉफी, उपविजेता को 35 हजार नकद व ट्रॉफी से नवाजा जायेगा. मौके पर विशेश्वर महतो, अजय महतो, सियाराम महतो, छोटेलाल महतो, सुरेश चंद्र दास, नरेश महतो, माधो महतो, नारायण महतो, रतनलाल महतो, जतरू महतो, उमेश, मिथुन, पंकज, सहदेव महतो, संदीप, छोटेलाल महतो, संजय, तुलसी, धर्मवीर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है