खदान में सुरक्षा नियमों के पालन की दिलायी शपथ

खदान में सुरक्षा नियमों के पालन की दिलायी शपथ

By SAROJ TIWARY | December 24, 2025 11:26 PM

केदला. झारखंड उत्खनन परियोजना में बुधवार को खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. मुख्य अतिथि डीडीएमएस हनुमंत राव, टीम कन्वेयर वीबी चौबे, सदस्य गुलाम रसूल, विकास कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, संजय मांझी, यूएन सिंह, आइएसओ राकेश रंजन उपस्थित थे. मुख्य अतिथि डीडीएमएस ने झंडोत्तोलन किया. अधिकारियों व खदान कर्मियों ने खदान में सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलायी. परियोजना के पीओ मनोज कुमार पांडेय ने मुख्य अतिथि व निरीक्षण दल के सदस्यों का स्वागत किया. टीम लीडर ने कहा कि खदान में कोयला उत्पादन के समय सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. वक्ताओं ने खदान में काम करने के दौरान हर तरह से सुरक्षा नियमों का ख्याल रखने को कहा. इससे पूर्व, डीएवी केदला की बच्चियों ने अतिथियों का स्वागत किया. अधिकारियों ने खदान का निरीक्षण कर बेहतर तरीके से चलाने के लिए कई निर्देश दिये. इस अवसर पर सुनील मिश्रा, पप्पू कुमार, बलभद्र दास, मनोज कौशलेंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है