हाथी के डर से पांच दिन से रतजगा कर रहे कांकेबार के लोग
हाथी के डर से पांच दिन से रतजगा कर रहे कांकेबार के लोग
रामगढ़. रामगढ़-रांची घाटी एनएच 33 से सटे कांकेबार गांव के लोग पांच दिन से टोली बना कर रतजगा कर रहे हैं. 18 हाथियों का झुंड कांकेबार जंगल में मौजूद है. कांकेबार गांव नगर परिषद वार्ड 31 में आता है. इस गांव के हजारों लोग हाथियों के आतंक से भयभीत हैं. गांव के योगेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे गांव के लोग हाथियों के भय से डरे-सहमे हैं. जंगल से कांकेबार आने वाले इंट्री प्वाइंट में आग जला कर 24 घंटे पहरेदारी की जा रही है. कांकेबार जंगल में हाथी आसपास के खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर रहे हैं. घरों को भी तोड़ रहे हैं. कांकेबार जंगल से हाथियों का झुंड रांची वन प्रमंडल की ओर दो दिन पहले बढ़ा था, लेकिन रांची वन प्रमंडल की टीम ने पटाखा छोड़ कर वापस कांकेबार जंगल की ओर भेज दिया. रामगढ़ वन प्रमंडल व रांची वन प्रमंडल की संयुक्त कार्रवाई नहीं होने से हाथियों का झुंड सुरक्षित जंगल की ओर नहीं जा पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
