..सांकी में खुला जेएसएलपीएस का संसाधन केंद्र
जेएसएलपीएस के तत्वावधान में एकीकृत कृषि संकुल योजना के तहत सांकी में आजीविका संसाधन केंद्र का उदघाटन बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने किया.
भुरकुंडा. जेएसएलपीएस के तत्वावधान में एकीकृत कृषि संकुल योजना के तहत सांकी में आजीविका संसाधन केंद्र का उदघाटन बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने किया. बीडीओ ने कहा कि आजीविका संसाधन केंद्र ग्रामीण महिलाओं व किसानों के लिए एक सशक्त मंच के रूप में कार्य करेगा. जेएसएलपीएस द्वारा कृषि, पशुपालन, मछलीपालन व गैर-कृषि गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है. यह केंद्र स्थानीय स्तर पर तकनीकी मार्गदर्शन, प्रशिक्षण व आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा. बताया गया कि केंद्र से पाली, सांकी व कोड़ी गांव के लगभग 250 चयनित महिला किसानों को जोड़ा गया है. जेएसएलपीएस के प्रखंड परियोजना पदाधिकारी अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि आजीविका संसाधन केंद्र पर किसानों व समूह दीदियों को एक ही छत के नीचे अनेक सुविधाएं मिलेगी. इसमें मिट्टी जांच, कृषि व पशुपालन से संबंधित प्रशिक्षण, उर्वरक व कीटनाशक की उपलब्धता, कृमिकरण व पशु टीकाकरण, गुणवत्तापूर्ण बीज वितरण, कृषि मशीनीकरण, आधुनिक औजार, प्रसंस्करण सुविधा आदि शामिल है. किसानों को दूर-दराज भटकने की आवश्यकता नहीं होगी. मौके पर पाली मुखिया रेखा देवी, सांकी मुखिया कोमिला देवी, पाली पंसस छोटेलाल बेदिया, सांकी पंसस कुलदीप मुंडा, मुख्तार अंसारी, पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा, प्रेमचंद कोटवार, संदीप कुमार, भूपेंद्र कुमार, गीता देवी, रूपा देवी, संगीता देवी, शिवरानी देवी, संगीता देवी, सुमित्रा देवी, मंजु देवी, संतोषी देवी, पिंकी देवी, सरिता देवी, श्यामा देवी, किरण देवी, नमिता देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
