CBSE बोर्ड टॉपर चितरपुर की आस्था ने राजपथ पर PM मोदी संग देखा रिपब्लिक डे परेड, बोली- अविश्वसनीय था पल

Jharkhand News, Ramgarh News, चितरपुर : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सुकरीगढ़ा लारी निवासी आस्था एके वर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ बॉक्स में बैठकर दिल्ली राजपथ में आयोजित परेड देखी. छात्रा के इस उपलब्धि पर रजरप्पा सहित पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हर्ष का माहौल है. छात्रा के साथ-साथ इसके माता-पिता को भी लोग बधाई दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2021 7:04 PM

Jharkhand News, Ramgarh News, चितरपुर (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सुकरीगढ़ा लारी निवासी आस्था एके वर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ बॉक्स में बैठकर दिल्ली राजपथ में आयोजित परेड देखी. छात्रा के इस उपलब्धि पर रजरप्पा सहित पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हर्ष का माहौल है. छात्रा के साथ-साथ इसके माता-पिता को भी लोग बधाई दे रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, CBSE बोर्ड में आस्था 10वीं कक्षा में पश्चिम बंगाल स्टेट टॉपर बनी थी. इसके बाद आस्था को भारत सरकार द्वारा आमंत्रण भेजा गया. जहां देशभर के 50 टॉपर छात्र-छात्राओं को पीएम मोदी के साथ बैठ कर गणतंत्र दिवस में परेड देखने का मौका मिला. कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा छात्रा को गणतंत्र दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. छात्रा के साथ इसके पिता डॉ कैलाश प्रसाद वर्मा, मां अर्चना वर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

छात्रा आस्था ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ बैठकर कार्यक्रम देखना काफी सुखद क्षण था. यह अविश्वसनीय भी लग रहा था. इस कार्यक्रम में शामिल होकर काफी खुशी महसूस कर रही हूं. उधर, छात्रा के पिता डॉ कैलाश वर्मा एवं माता अर्चना वर्मा ने कहा कि बेटी की इस उपलब्धि से काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सभी की तमन्ना है कि आगे भी इसी तरह उपलब्धि हासिल कर नाम रोशन करें.

Also Read: रामगढ़ की बेटी ने जिले का किया नाम रोशन, राज्यस्तरीय राइफल शूटिंग में जीते पांच गोल्ड मेडल

बता दें कि आस्था के पिता डॉ कैलाश प्रसाद साउथ इस्टर्न रेलवे गार्डेन रीच सेंट्रल हॉस्पिटल, कोलकाता (South Eastern Railway Garden Reach Central Hospital, Kolkata) में ENT डिपार्टमेंट के HOD हैं. आस्था कोलकाता से 10वीं की परीक्षा में पश्चिम बंगाल स्टेट टॉपर बनी थी. जिसमें वह 500 अंक में 498 अंक प्राप्त की थी. वह गणित में 100, सामाजिक विज्ञान में 100, आईटी में 100, अंग्रेजी में 99, विज्ञान में 99 तथा हिंदी में 99 अंक हासिल की थी. फिलहाल छात्रा इंजीनियरिंग के लिए कोटा से आईआईटी-जी की तैयारी कर रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version