पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना संभव नही : डॉ सुधीर
पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना संभव नही : डॉ सुधीर
बरकाकाना. अल्फा एकेडमी, पोचरा का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को मनाया गया. कार्यक्रम का थीम पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता था. वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सुधीर आर्या, डॉ सांत्वना शरण, विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जसपाल मंगल किशोरिया, पूर्व प्राचार्या शीरीन बारला, विद्यालय संस्थापक अजहर मसीह, निदेशक पॉल डेविड मसीह उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या रजनीगंधा मसीह ने की. मुख्य अतिथि डॉ सुधीर आर्या ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा किये बिना जिंदगी की कल्पना संभव नहीं है. डॉ सांत्वना शरण ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता के साथ-साथ शारीरिक परिश्रम भी जरूरी है. विद्यालय संस्थापक अजहर मसीह ने कहा कि शिक्षा व विद्यालय में सिखाया गया सबक अनमोल है. निदेशक पॉल डेविड मसीह ने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहना जरूरी है. बच्चों ने लघु-नाटिका के माध्यम से सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन अल्फा डेविड मसीह ने किया. मौके पर संस्कृति कदम, सीमा पॉल, प्रीति कुमारी, कंचन कांत, सुबोध कुमार, काजल कुमारी, भोला प्रसाद, फलक फातिमा, ज्योति कुमारी, पुष्पा कुमारी, रिक्की, बिट्टू, राजीव, परी, वर्षा, अर्चना, महिमा, आराधना, रानी, सुनिधि, सोनी, उषा, अनु, आलोक, सुभाष, नमित, अमन, पलक, माही उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
